धार में बसंत पंचमी हजारों की शोभायात्रा और मां वाग्देवी की पूजा

मध्य प्रदेश के धार शहर में बसंत पंचमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों लोग शामिल हुए, जो उदाजी राव चौराहा लालबाग से शुरू होकर पूरे शहर में केसरिया रंग बिखेरते हुए निकले। हाथों में केशरिया ध्वज थामे महिलाएं और पुरुष ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचे और झूमें। शोभायात्रा जिस भी गली या चौराहे से गुजरी, वहां का पूरा क्षेत्र केसरिया रंग में रंग गया।
संपूर्ण धार शहर जय-जय सियाराम और जय माँ वाग्देवी के जयकारों से गूंज उठा। यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवा, महिलाएं और युवतियों सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। दोपहर करीब 12 बजे शोभायात्रा भोजशाला पहुंची, जहां धर्मसभा का आयोजन किया गया। बसंत पंचमी के मद्देनजर शहर में पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इसी दौरान भोजशाला में मां वाग्देवी की अखंड पूजा का दौर भी जारी रहा, जिसमें जिले भर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे और महाआरती में शामिल हुए।







