Madhya Pradesh

बरेली नगर परिषद अध्यक्ष का आकस्मिक निरीक्षण लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई

Share

रायसेन के बरेली नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने सुबह अचानक निरीक्षण किया, जिसमें नगर परिषद कर्मचारियों की लापरवाही खुलकर सामने आई। बस स्टैंड पर गंदगी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने दो जमादारों—दिनेश डागोर और देवकरण डागोर—को तुरंत निलंबित कर दिया, जबकि वार्ड 11 से 15 के जमादार संजय डागोर को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों में सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण में बस स्टैंड के भार्गव कॉलोनी गेट के पास अतिक्रमण, कंडम बसें और अवैध ठेले मिले, जिस पर प्रभारी रामप्रकाश भार्गव को क्षेत्र को 15 दिनों में पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया। अध्यक्ष ने सीएमओ हरिशंकर वर्मा को भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लगभग 20 दिन पहले हुए निरीक्षण के बाद भी दोबारा गंदगी मिलने पर अध्यक्ष ने साफ संदेश दिया कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय में नया फर्श, रंग-रोगन और सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए और बताया कि 26 जनवरी से पहले प्रतीक्षालय नए स्वरूप में तैयार होगा। इसके बाद वार्ड 1, 2 और 3 के निरीक्षण में भी कई खामियां मिलीं, जिनमें वार्ड 3 में कचरा डंपिंग और अंधेरा शामिल था, जिसके लिए तुरंत सफाई और स्ट्रीट लाइट लगाने को कहा गया। साथ ही पशु चिकित्सालय रोड के 12.50 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण कार्य जल्द शुरू होने की बात भी कही गई। कुल मिलाकर, अध्यक्ष का त्वरित एक्शन संकेत देता है कि शहर की सफाई और सार्वजनिक सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताही अब स्वीकार नहीं की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button