ChhattisgarhRegion
हाट-बाजारों पर खुलेआम खेला जा रहा प्रतिबंधित जुआ खुढ़खुढ़िया

काेंडागांव । जिले के स्थानीय हाट-बाजारों एवं मुर्गा लड़ाई के स्थलों पर प्रतिबंधित जुआ खुढ़खुढ़िया खुलेआम खेला जा रहा है। जिसमें बाजार करने आए ग्रामीण और बेरोजगार युवाओं द्वारा खुलेआम रूपये-पैसे का दांव लगाते देखे जा सकते हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई नगण्य दिखाई पड़ती है। शनिवार दोपहर ग्राम दहिकोंगा में आयोजित बाजार में प्रतिबंधित जुआ खुढ़खुढ़िया के माध्यम से खुलेआम जुआ खेलते लोगों की तस्वीरें नजर आ रही हैं। बाजार करने आए ग्रामीण और बेरोजगार युवा भाग्य आजमाने के नाम पर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं, यह स्थिति केवल आर्थिक नुकसान तक सीमित नहीं है।अक्सर जुआ के विवाद से अपराध का कारण भी बनता है।







