National

मई महीने में 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Share

Bank Holidays : भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने मई महीने के लिए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। मई 2024 में देशभर के अलग-अलग राज्यों और शहरों में बैंक कुल 14 दिनों तक बंद रहेंगे। इस दौरान सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक हमेशा की तरह दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। साप्ताहिक अवकाश के अलावा मई में कई अन्य छुट्टियों के कारण विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस महीने 4 रविवार और 2 शनिवार (दूसरे और चौथे शनिवार) को बैंक बंद रहेंगे। वहीं कई राज्यों में अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंकों में काम नहीं होगा।

1 मई यानी आज महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद है। वहीं लोकसभा चुनाव की वोटिंग के कारण भी मई में 3 दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप छुट्टियों की जानकारी लेकर पहले ही बैंक से जुड़ा अपना काम निपटा सकते हैं। ऐसे में अगर आपका मई में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपको इस महीने पड़ने वाली बैंक की छुटि्टयों का पता होना चाहिए। RBI के मुताबिक इस महीने में देशभर में बैंक 14 दिन बंद रहने वाले हैं।

तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे बैंक 
1 मईमहाराष्ट्र दिवस/मई दिवसबेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, और त्रिवेंद्रम
5 मईरविवारसभी जगह
7 मईलोकसभा चुनावअहमदाबाद, भोपाल, पणजी और रायपुर
8 मईरविंद्रनाथ टैगोर की जयंतीकोलकाता
10 मईबसव जयंती और अक्षय तृतीयबेंगलुरु
11 मईदूसरा शनिवारसभी जगह
12 मईरविवारसभी जगह
13 मईलोकसभा चुनावश्रीनगर
16 मईस्टेट डेसिक्किम
19 मईरविवारसभी जगह
20 मईलोकसभा चुनावबेलापुर और मुंबई
23 मईबुद्ध पूर्णिमाअगरतला, आइजोन, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून,जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई,नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर
25 मईचौथा शनिवारसभी जगह
26 मईरविवारसभी जगह
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button