
भारतीय शेयर बाजार नए साल के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 22 अंक गिरकर 72,218.39 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 112 अंक की गिरावट के साथ 72,127 पर ट्रेड करता दिखा। इस समय सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 21,727.75 अंक पर खुला है। शुरुआती कारोबार में यह 25 अंक गिरकर 21,706 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।
