Crime

बैंक का सर्वर हैक कर करोड़ों की चपत, पुलिस ने लिया एक्शन

Share

नोएडा में 17 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल,17 करोड़ रुपए की ठगी में BJP नेता को अरेस्ट किया गया है.BJP युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष हर्ष बंसल गिरफ्तार हुए है. ध्यान देने वाली बात ये है कि नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर 17 करोड़ निकाले थे.

बता दें कि हर्ष बंसल को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हर्ष बंसल का CA भाई शुभम बंसल अभी फरार है. दोनों भाइयों ने मिलकर फर्जी फर्म बनाई थी. नैनीताल बैंक का 17 करोड़ अपने खाते में ट्रांसफर किया है. इस कांड में कुछ आईटी एक्सपर्ट भी शामिल हैं. बैंक के मुख्य डाटा सर्वर को हैक कर लिया गया था. इनके बैंक खातों में 30 करोड़ का ट्रांजेक्शन भी हुआ.

पुलिस के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-62 के नैनीताल बैंक में आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) को हैक करके 16 करोड़ 95 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इस पैसे को शेल कंपनियों के बैंक अकाउंट में डालकर मुनाफा दिखा वाइट किया जा रहा था। पुलिस काफी दिनों से इसकी जांच कर रही थी। जांच में पता चला कि गाजियाबाद की एक सीए फर्म इस फ्रॉड में शामिल थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button