ChhattisgarhRegion
पत्रकार मुकेश के हत्या के आरोपी सुरेश के बैंक खाते होल्ड, जांच के लिए एसआईटी का गठन
रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के रिश्तेदार रीतेश, दिनेश चंद्राकर और उसके कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। श्री शर्मा ने बताया है कि मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है। संदेही कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर और अन्य आरोपियों के सभी बैंक खाते सील किए जा रहे हैं।
गृहमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को होल्ड कर दिया गया है, साथ ही उनके द्वारा बनाए गए सड़कों की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।