Chhattisgarh

सूरजपुर में अटैचमेंट पर रोक

Share

 सूरजपुर। सूरजपुर जिले में विभागीय अटैचमेंट के खेल को रोकने के लिए रामानुजनगर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने बड़ा कदम उठाया है। कार्यालय ने 9 कर्मचारियों को उनके मूल पदों पर वापस भेजने के आदेश जारी किए हैं। इन कर्मचारियों को उनके मूल संस्था में वापस भेजा गया है, जहां वे अपने नियमित कार्यों को संभालेंगे।

वापस भेजे गए कर्मचारी:

  • पहले आदेश में:
  • शांता सिंह, सहा ग्रेड-02, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुवनेश्वरपुर
  • संतोष सिंह, सहा ग्रेड-02, शासकीय हाई स्कूल पोड़ी
  • विक्रम सिंह, सहा ग्रेड-02, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमापुर
  • ओम प्रकाश सिंह, सहा ग्रेड-03, शासकीय हाई स्कूल आमगाँव
  • रामसाय पण्डो, सहा ग्रेड-03, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिवरागुड़ी
  • दूसरे आदेश में:
  • सुनील कुमार साहू, भृत्य, पूर्व माध्यमिक शाला मांजा
  • मुकेश कुमार, भृत्य, पूर्व माध्यमिक शाला छातापारा सूरता
  • बाबूलाल सिंह, भृत्य, पूर्व माध्यमिक शाला मोहनपुर
  • मनोज कुमार राजवाड़े, भृत्य, पूर्व माध्यमिक शाला गोकुलपुर

यह कदम शिक्षा विभाग के निर्देशों के बाद उठाया गया है, जिसमें कहा गया था कि कोई भी कर्मचारी अटैचमेंट में कार्य नहीं करेगा। अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने भी कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर अटैचमेंट समाप्त करने की मांग की थी ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button