ChhattisgarhMiscellaneous

बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट का चुनाव 20 को, 34 लोग मैदान में

Share

डोंगरगढ़। बम्लेश्वरी माता मंदिर ट्रस्ट के चुनाव को लेकर डोंगरगढ़ में सरगर्मी तेज हो गई है। इसमें 15 सदस्योंडोंगरगढ़ वाली ट्रस्ट के लिए 34 लोग मैदान पर हैं। ट्रस्ट में काबिज होने के लिए पैनल के 8 लोगों को जीतना जरुरी है। इसके लिए मतदान 20 तारिख को मतदान होंगे। दोनों ही पैनल के उमीदवार अपने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। संरक्षक उमीदवार अपने पैनल के लिए, आजीवन उमीदवार अपने पैनल के लिए व साधारण श्रेणी के उमीदवार अपने पैनल को जिताने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। प्रत्याशी सदस्यों को मंदिर में चल रही सुविधा, भविष्य की योजना, व खामी को गिना रहे हैं। 34 उमीदवार में चार लोग निर्दलीय खड़े होकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस बार कुल 2943 सदस्य इस चुनाव में मतदान करेंगे। जिसमें संरक्षक श्रेणी के 522 , आजीवन श्रेणी के 884 व साधारण श्रेणी के 1537 मतदाता अपना मत का उपयोग करेंगे। इसकी मतगणना अगले दिन 21 जुलाई को होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button