Chhattisgarh
बलरामपुर ड्राइवर बेहोश बच्चे ने बचाया ट्रैक्टर

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक गाड़ी चलाते हुए ही सो गया और ट्रैक्टर बेकाबू होने की स्थिति में पहुंच गया। इसी दौरान ट्रैक्टर में सवार 9 साल के बच्चे ने सूझबूझ दिखाते हुए स्टेयरिंग संभाल लिया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। यह घटना पीएनबी बैंक मार्ग की बताई जा रही है, जिसका वीडियो राहगीरों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक पूरी तरह बेहोश था और भीड़भाड़ वाले चांदो मार्ग पर पुलिस की लापरवाही भी साफ नजर आई। इस मामले में स्थानीय लोग चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।






