बलरामपुर मटर चोरी पर बच्चों को बेरहमी से पीटा, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में मटर चोरी को लेकर दो छोटे बच्चों के साथ तालीबानी सजा देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने बच्चों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें बेरहमी से पीटा, और इस दौरान घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश फैल गया। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कपिल उरांव (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लडुवा का है। पीड़ित बच्चे के पिता कृष्णनाथ टोप्पो ने बताया कि 4 जनवरी को आरोपी ने उनके पुत्र संस्कार टोप्पो (7 वर्ष) और महिपाल के पुत्र को जबरन अपने घर ले जाकर गाली-गलौज और मारपीट की। दोनों बच्चों के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर घर के आंगन में रखा गया। शिकायत पर राजपुर थाना ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 296, 351(2), 115(2), 127(2) और 140(3) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।







