बलौदाबाजार हनी ट्रैप केस – प्रधान आरक्षक गिरफ्तार
रायपुर। पुलिस ने बलौदाबाजार के चर्चित हनी ट्रैप कांड में एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस ने प्रधान आरक्षक अंजोर मांझी को गिरफ्तार किया है, जो एक्सटोर्सन गैंग में शामिल था। गैंग अमीरों के पास लड़की भेजने के बाद पुलिस में प्रकरण दर्ज करने का भय दिखा कर लाखों रुपए के वसूली करने का काम करता था। पुलिस ने मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में शिरीष पांडे, मंजूलता फेकर, मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया, दुर्गा टंडन, महान मिश्रा, आशीष शुक्ला और हीराकाली शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरोह द्वारा बहुत ही सुनियोजित तरीके से बलौदाबाजार शहर एवं आसपास के धनवान एवं विभिन्न शासकीय एवं प्राइवेट सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए लोगों को अपने झांसे में लेते थे। साथ ही उन्हें महिला संबंधी अपराध में फंसाने एवं लोक-लाज का भय दिखाकर लाखों रुपए की वसूली की जाती थी।