Chhattisgarh

बलौदा बाजार: चरौटी युवती हत्या मामला—साइकोपैथ युवक गिरफ्तार

Share

बलौदा बाजार के ग्राम चरौटी में दो दिन पहले पैरावट में मिली अधजली युवती तेजस्विनी पटेल की हत्या का रहस्य सुलझ गया है। पुलिस ने गांव के ही युवक शालिक राम पैकरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सनकी (साइकोपैथ) बताया गया है, जो अक्सर महिलाओं की तरह श्रृंगार करता और उनके वेशभूषा में खुद को प्रस्तुत करता था। युवक के 16 सोशल मीडिया एकाउंट भी बरामद हुए हैं, जिनमें उसने महिलाओं की वेशभूषा में पोस्ट किए।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के अनुसार, शालिक राम ने युवती से साथ रहने का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने मना कर दिया। इसके बाद क्रोधित युवक ने धारदार चाकू से युवती की हत्या कर शव को जला दिया। वारदात के बाद भागने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने अपने अपराध की स्वीकारोक्ति की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त औजार, कपड़े और उसके घर से महिला श्रृंगार के सामान बरामद किए हैं। सोशल मीडिया एकाउंट की जांच अभी जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button