ChhattisgarhCrime

मकान मालिक की गैर मौजूदगी में कार पार, दो गिरफ्तार

Share

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरपी नगर, फेस-2 निहारिका में रविवार 17 अगस्त 2025 को कार चोरी का एक मामला सामने आया है। प्रार्थी वरुण सुद ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पड़ोसी सतीश शर्मा जो 20 दिनों से मद्रास गए हुए हैं उनके मकान का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और मकान के पोर्च में खड़ी बलेनो कार जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है उसकी चोरी हो गयी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का को तत्काल अवगत कराया गया। दिशा-निर्देश मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक बी। एक्का मौके पर पहुंचे और दो टीम गठित कर जांच शुरू की गई। एक टीम ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, वहीं दूसरी टीम ने पुराने अपराधियों से पूछताछ की।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवारी निवासी सत्यप्रकाश महंत और योगेश साहू अपने साथियों करण उर्फ दादू एवं अन्य के साथ संदिग्ध रूप से कॉलोनी में घूम रहे थे। पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने सूने मकान का ताला तोड़कर कार चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि कार की चाबी मकान में ही होने से आसानी से कार को चोरी कर दर्री लाल मैदान में छिपा दिया गया।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई बलेनो कार बरामद कर ली। आरोपियों के खिलाफ सबूत पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button