ChhattisgarhCrime

अवैध भवन में प्रार्थना सभा का संचालन बजरंग दल और विहिप ने किया विरोध

Share

रायपुर। डब्ल्यूआरएस कालोनी में अवैध रूप से निर्मित भवन में प्रार्थना सभा किए जाने के विरोध में आज बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता जुटे हैं। विवाद को देखते हुए बड़ी संख्या में आरपीएफ और पुलिस बल तैनात की गई है।

बजरंग दल के जिला संयोजक रायपुर महानगर विजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से धर्मांतरण की शिकायत मिल रही थी। जिसका विरोध करने के लिए पहुंचे हैं। दो बार पहले भी इस अवैध भवन को रेलवे ने तोड़ा था। उसके बाद फिर से मिशनरियों ने अवैध निर्माण कर धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल कर रहे थे । विजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद इस भवन को नहीं तोड़ेंगे। यह रेलवे प्रशासन का काम है। हम अपेक्षा है कि वह इस अवैध निर्माण को तोड़ेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button