ChhattisgarhCrimeRegion
बजरंग दल और गौरक्षकों ने सरोना के भैंसथान में मारा छापा, भारी मात्रा में गौमास बरामद

रामद
रायपुर। मोमिनपारा के बाद अब सरोना के भैंसथान में भारी मात्रा में गौमांस मिला है। जहां बजरंग दल और गौरक्षकों ने सरोना के भैंसथान में मारा छापा और भारी मात्रा में गौमास बरामद किया। गौरक्षक शिवम ठाकुर ने बताया है कि सरोना के भैंसथान में उस्मान डेयरी के अंदर गौमांस की बिक्री हो रही थी। जिसकी सूचना पर बजरंग दल और गौरक्षकों ने भैंसथान में छापा मारा और इजसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में गौमास बरामद किया।
