Chhattisgarh
बैज ने साय सरकार पर दो साल में विफलताओं का आरोप
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दो साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने झूठे वादों के सहारे सत्ता हासिल की है। उन्होंने युवाओं को नौकरी, किसानों के हित, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण और महिलाओं के महतारी वंदन योजना में कटौती जैसे मुद्दों को उठाया। बिजली बिल में केवल 200 यूनिट तक की छूट और SIR प्रक्रिया में 22 लाख मतदाताओं के नामों का अभाव भी उनकी चिंता का विषय है। बैज ने कोल माइंस विवाद, आदिवासी घरों के तोड़फोड़ और जमीन की गाइडलाइन दर बढ़ाने को लेकर सरकार की आलोचना की और प्रदेश में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।






