बैज ने सरकार पर पीएससी को बर्बाद करने का लगाया आरोप, सीबीआई जाँच की मांग

रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर लोकसेवा आयोग को बर्बाद करने और उसकी गोपनीयता भग करने का आरोप है। उनोहने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वालों के नाम तक सार्वजनिक हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी परीक्षा करवाने का वादा किया था, लेकिन आज परीक्षाओं को मजाक बना दिया है। एक वेबसाइट रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर पीजीबीटी कॉलेज के कुछ शिक्षक, विद्याभूषण शर्मा, सलीम जावेद और प्रिंसिपल का नाम शामिल है। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर रहे हैं। यहां तक कि डेपुटेशन पर नौकरी करने वालों और अपात्र शिक्षकों को भी कॉपी जांचने की जिम्मेदारी सौंपी है। .उन्होंने सवाल किया कि जब 5वीं की बोर्ड परीक्षा में भी प्रश्नपत्र और कॉपी जांचने वालों के नाम गोपनीय रखे जाते हैं, तब उच्च पदों की भर्ती के लिए आयोजित पीएससी परीक्षा में यह गोपनीयता क्यों नहीं रखी गई? उन्होंने कहा कि जब परीक्षकों के नाम सामने आ रहे हैं तो निष्पक्ष मूल्यांकन की गारंटी कैसे होगी। उन्होंने इसकी सीबीआई से जांच करने की मांग की है। .
