BAI ने पीएम आवास के लिए फ्री में रेत देने का किया स्वागत बोले लेकिन हमारी भी समस्या का सरकार करें निदान
बिल्डर एसोसिशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ ने पीएम आवास के लिए दी जा रही फ्री रेत का स्वागत किया है। जीसी सदस्य सुशील अग्रवाल ने कहा है कि सरकार से हमें काफी सकारात्मक उम्मीदें है। लेकिन सवाल ये भी है कि सरकार के अन्य विभागों की निर्माण कार्यो का क्या होगा ।रेत मिल नही रही है रॉयल्टी 3 गुना ज्यादा दर पर मिल रही है ।ठेकेदार काला बाजारी का शिकार हो रहे है। दूसरी ओर गिट्टी की रॉयल्टी खदान वालो के पास पर्याप्त नही है । छात्तीसगढ़ की लगभग खदाने रॉयल्टी नही मिलने के कारण बन्द हो गई है।
दूसरी ओर विभाग ठेकेदारों से तीन गुना मूल्य वसूलने की बात करता है।रेत गिट्टी के नाम पर तीन गुना रॉयल्टी वसूलना गलत हैं। ठेकेदारो की स्थिति फिलहाल बेहद दयनीय बनी हुई है। सरकार से छत्तीशगढ़ के ठेकेदारों को काफी उम्मीदें है कि निर्माण सामग्री सरलता से उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार कदम उठाएगी।
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में मुरुम में रॉयल्टी नही है पर हमारे प्रदेश में है और लीज की प्रक्रिया बहुत ज्यादा जटिल है ।तत्काल इस पर सरकार द्वारा संज्ञान लेते हुए नियम बनाने की अत्याधिक आवश्यकता है।
कई बार एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों से शाशन प्रशाशन से मांग की गई है पर निराकरण नही किया गया है।
नई सरकार से उम्मीद है रेत, गिट्टी,मुरुम, की उपलब्धतता व रॉयल्टी पर सरकार गंभीरता से विचार कर ढेकेदारो को राहत प्रदान करेगी ।