ChhattisgarhPoliticsRegion

बघेल भाषायी और वैचारिक दीवालिएपन की सारी हदें लांघ रहे : साहू

Share


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सत्ता-विछोह की बौखलाहट में भाषायी और वैचारिक दीवालिएपन की सारी हदें लांघ रहे हैं। श्री साहू ने बघेल पर उनके उस ताजा बयान को लेकर तीखा हमला बोला, जिसमें बघेल ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से की थी। श्री साहू ने बघेल के बयान को पूरे साहू समाज का अपमान बताया और कहा कि बघेल अपने इस बयान के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से बिना शर्त माफी मांगें।
साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग, विशेषकर तेली समाज के लिए कांग्रेसियों के भीतर कितनी नफरत भरी हुई है, बघेल के ताजा विषवमन से यह एक बार फिर साबित हो गया है। दरअसल मोहब्बत की दुकान के ढिंढोरची इस तरह का विषवमन करके कांग्रेस के सियासी डीएनए का प्रदर्शन ही कर रहे हैं। कभी राहुल गांधी सारे मोदी चोर कहकर तेली समाज का अपमान करते हैं तो अब बघेल ने उसी कांग्रेस-कल्चर का परिचय दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button