ChhattisgarhPoliticsRegion

बघेल ने बनाया छत्तीसगढ़ मितान क्लब, गिरीश देवांगन को सौंपी कमान

Share


रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक नया संगठन छत्तीसगढ़ मितान क्लब का गठन किया जिसकी कमान उन्होंने अपने करीबी गिरीश देवांगन को सौंपा है। इस गैरराजनीतिक संगठन से वे युवा जुड़े है जो पहले राजीव युवा मितान के सदस्य थे। छत्तीसगढ़ मितान क्लब के गठन से पहले बघेल ने दो दिनों तक बैठक लिया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा, गिरीश देवांगन, सन्नी अग्रवाल, प्रमोद दुबे, राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख, कई जनपद अध्यक्ष और युवक कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ मितान क्लब के सदस्यों की दो दिनी बैठक गुरुवार और शुक्रवार को सरोना के सिद्धीविनायक मैरिज हॉल में हुई जिसमें कोरबा, राजनांदगांव और अन्य जगहों के करीबी 300 से अधिक युवा शामिल हुए। सभी राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्य थे। भूपेश बघेल ने नवगठित संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव युवा मितान क्लब का गठन हुआ था। क्लब के सदस्यों ने काम भी किया था, लेकिन अभी काम को लेकर पहचान नहीं बनी है। किसी भी संगठन की पहचान उसके कार्यकर्ताओं से होती है। सत्ता के संरक्षण में पहचान नहीं बनती है। सत्ता के बाहर रहने से आदमी संघर्ष करता है तब उसका व्यक्तित्व निखरता है। आप लोग गली-मोहल्लों में काम करेंगे तो पहचान बनेगी। बैठक में आने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और उन्हें बताया गया कि सभी जिलों में अलग- अलग मुद्दों को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, प्रभातफेरी निकाली जाएगी। क्लब की गतिविधियों को लेकर ग्रुप का गठन किया जाएगा। क्लब की अगली बैठक जल्द होगी।
इस बैठक से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और अन्य नेता दूर रहे, उन्हें नए संगठन की जानकारी तक नहीं दी गई। पूर्व सीएम के नए संगठन को लेकर कांग्रेस के अंदरखाने में हलचल मची हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button