Madhya Pradesh
VIT यूनिवर्सिटी के पानी में बैक्टीरिया प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी के पानी में सूक्ष्म जीवाणु पाए गए हैं। पीएचई विभाग ने यूनिवर्सिटी परिसर में सप्लाई किए जा रहे पेयजल के 18 नमूने लिए थे, जिनमें से 4 सैंपल लैब परीक्षण में फेल पाए गए। रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई है और स्वास्थ्य विभाग अब एडवाइजरी जारी करेगा। इस बीच, उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है, जिसके बाद कार्रवाई तय होगी। मामला तब और गंभीर हुआ जब छात्रों की शिकायत पर हॉस्टल में मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल, यूनिवर्सिटी ने 8 दिसंबर तक अवकाश की घोषणा की है।







