हर काम के लिए तहसील ऑफिस के बाबू लेते है मोटी रकम, ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से की शिकायत
कवर्धा।कवर्धा में अधिकारियों व विभाग के बाबुओ की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां हर छोटे बड़े काम को करवाने पहले बाबू को पैसा देना पड़ता है। जिसकी लिखित में शिकायत डिप्टी सीएम विजय शर्मा से ग्रामीणों ने की है। शिकायत करता सचिन वर्मा, राधेलाल चंद्रवंशी, श्याम शुक्ला, राकेश कुमार, आशीष भास्कर, यशवंत भट ने लिखित में डिप्टी सीएम को आवेदन देकर कहा कि तहसील आफिस कवर्धा के कर्मचारियों द्वारा छोटे छोटे कार्यों के लिए पैसे कि मांग किया जाता है। पैस जब तक नहीं देते है तब तक कार्य नहीं करते हैं और पेशी में बार बुलाया जाता है। तहसील ऑफिस के कर्मचारी तहसीलदार के बाबू पंकज सैन द्वारा जमनी सम्बंधित नामांतरण कार्य का आदेश कराने के लिए 5000 से लेकर 20000 तक मांग किया जाता है।इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा में पदस्त शिक्षा विभाग के बाबु शुभम देवांगन के द्वारा कृषि सम्बंधित त्रुटी सुधार कार्य के लिए प्रत्येक व्यक्ति आदेश कराने के लिए 5000 से 20000 रूपए तक माग किया जाता है। साथ ही स्थाई जाटी के लिए प्रत्येक जाति के लिए 500 रूपए एवं स्थाई जाती के लिए 1000 रुपया कि मांग किया जाता है जिससे आम नागरिक को भारी परेशानी होती है। इस प्रकार शिकायत कर इन बाबू को दूसरे स्थान पर स्थांतरण करने की मांग विजय शर्मा से की गई है।