बाबा बागेश्वर : छत्तीसगढ़ धर्मांतरण और नक्सलवाद से मुक्त होने की राह पर

रायपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर के अवधपुरी मैदान में आयोजित हनुमंत कथा के तीसरे दिन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब धर्मांतरण और नक्सलवाद जैसी दो बड़ी चुनौतियों से मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है। शास्त्री ने कहा कि वे किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान के समर्थक हैं और उनका उद्देश्य समाज में हिंदू एकता और जागरूकता लाना है। उन्होंने हिंदुओं को “गुलाम मानसिकता” से बाहर आने की जरूरत बताई और पूरे देश में जनजागरण अभियान चलाने की बात कही। शास्त्री ने जशपुर में धर्मांतरण विरोधी पदयात्रा करने की भी घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने गोरक्षा के लिए तहसील स्तर पर गोधाम स्थापित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तौखन साहू, जलशक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कथा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जो बारिश के बावजूद कथा सुनने के लिए आए थे।
