ChhattisgarhRegion

पोषण पखवाड़ा में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने किया मेला सिखवो – सिखाबो का आयोजन

Share


रायपुर। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना रायपुर शहरी वन के अंतर्गत ईसीसीई मेला सिखवो – सिखाबो का आयोजन नवीन सरस्वती कन्या विद्यालय पुरानी बस्ती में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में 116 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग कॉर्नर पर खेल-खेल में गतिविधियों को सीखा और इस सीखे हुए को अपने-अपने आंगनबाड़ी केद्रो में बच्चों को बेहतर सिखाने का संकल्प लिया। यह मेला न केवल रायपुर के लिए पहला और नया है वरन पूरे राज्य के लिए सिखवो – सिखाबो के तहत प्रेरणा का स्रोत होगा।
सिखवो – सिखाबो सिर्फ एक नारा नहीं है एक संकल्प भी है,जब एक मां पोषण और स्वास्थ्य के बारे में सिखती है तो पूरा परिवार सेहतमंद बनता है और एक बच्चा जब सीखता है तो आने वाला कल रोशन होता है। जब कोई महिला एवं किशोरी बालिका अपने अधिकारों,पोषण एवं स्वास्थ्य के बारे में सिखती है, तो पूरे परिवार और समाज की सोच बदल जाती है। इस मेले में समस्त पार्षदगण,महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शैल ठाकुर,रायपुर शहरी वन की परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति प्रसाद पर्यवेक्षक विजिया, वंदना, कविता, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के समस्त सदस्य रजत,योगेंद्र,राधेश्याम,कमला बीनु, मनोज, संध्या, आराधना श्रीदेवी, रिचा एवं रायपुर शहरी वन की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button