मैक में आजादी महोत्सव – प्राउड भारतीय
रायपुर : महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), रायपुर में स्वतंत्र भारतीय सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे – क्वीज, रील मेकिंग, रंगोली, फेस पेटिंग, सेल्फी फ्रेम रखी गई।
इसमें छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
यह कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्रों मे ज्ञान और रचनात्मक को प्रोत्साहन तथा देश की सांस्कृतिक, नैतिकता से परिचय कराना है। इस कार्यक्रम का आयोजन मैक कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा के निर्देशन में हो रहा है।
भारत एक विविधता से भरा देश है, जहां विभिन्न भाषाएं, धर्म, संस्कृति और परंपराएँ साथ-साथ रहती हैं। एक प्राउड भारतीय इस विविधता को सम्मान देता है और इसे अपनी पहचान का हिस्सा मानता है। इस भावना को लेकर कॉलेज, स्वतंत्र भारतीय सप्ताह मना रहा है।
12 अगस्त को फेस पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें बच्चों ने रंगो के माध्यम से राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह को अलग-अलग रंगो में उकेरा अगले दिवस क्वीज एवं रील मेंकिंग में मोबाइल के माध्यम से रील बना कर देशभक्ति की झलक देखने को मिली। रंगोली प्रतियोगिता में लालकिला, तिरंगा, ओलम्पिक विजेताओं एवं देशभक्तों के चित्र उकेरे गए।
इस कार्यक्रम मे कॉलेज में संचालित रोवर रेंजर के द्वारा 14 अगस्त को हर घर तिरंगा कि भावना के अतंर्गत रैली निकाली गई जो कि कॉलेज से प्रारंभ होकर समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी से पुनः कॉलेज तक पहुंची। जिसका उद्देश्य सद्भावना, देश प्रेम एवं एकता को बढ़ावा देना है।
कल महाविद्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ बडे धूमधाम से मनाया जायेगा।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय था। प्राउड भारतीय कार्यक्रम की रूपरेखा आर्किटेक्ट प्रीति साहू एवं संयोजन में हसन रजा, रश्मि यादव तथा समस्त विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण के सहयोग से पूर्ण हुआ।