ChhattisgarhRegion

तेलंगाना में आज आजाद, एर्रा सहित 37 शीर्ष नक्सली कर सकते हैं समर्पण

Share


जगदलपुर। कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा के मारे जाने के बाद नक्सली संगठन के भीतर अब मारे जाने का दहशत देखा जा रहा है, इससे नक्सली संगठन में भगदड़ की स्थिति निर्मित हाेने लगी है। विश्वस्त सूत्राें से यह जानकारी आ रही है कि शीर्ष नक्सली कैडर के आजाद, एर्रा सहित नक्सली संगठन के कुल 37 सदस्य शनिवार को तेलंगाना डीजीपी शिवधर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वालों में केंद्र और राज्य समिति स्तर के कई बड़े और प्रभावशाली कैडर शामिल हैं। ये सभी बस्तर संभााग के नक्सल प्रभावित इलाके में सक्रिय रहे हैं, और यहां सुरक्षाबलाें का दबाव बढ़ने के बाद तेलंगाना भाग गए थे। सरकार और सुरक्षाबलों के लगातार प्रयासों और सार्थक कदमों से देश में नक्सलवाद अब अपने अंतिम सांसे गिन रहा है। पिछले कुछ समय में बसव राजू, हिड़मा जैसे शाीर्ष नक्सली कैडराें की मौत और 1600 से अधिक छोटे-बड़े नक्सली कैडराें के आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सलवादियाें के विचारधारा सिमटती जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से मार्च 2026 तक देश के नक्सलवाद को पूरी तरह जड़ से समाप्त कर देने की घोषणा की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button