Chhattisgarh
मित्तल हॉस्पिटल में आयुष्मान घोटाला, तीन महीने निलंबन की सिफारिश

राजधानी रायपुर के मित्तल हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना से जुड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जब एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल की स्टाफ का स्टिंग ऑपरेशन किया। वीडियो में अस्पताल की कर्मचारी यह स्वीकार करती नजर आ रही हैं कि अगर मरीज आयुष्मान योजना से इलाज कराएगा तो उसे बिल नहीं दिया जाएगा। इसके बाद परिजनों ने उन्हें नकद पैसे दिए, जिन्हें स्टाफ गिनती करते हुए देखी गई। इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को की गई, जिसके बाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने मित्तल हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से तीन महीने के लिए निलंबित करने की अनुशंसा की है। अस्पताल के संचालक डॉ. आशीष मित्तल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
