Chhattisgarh

13 अक्टूबर को आयुष्मान कार्ड महाअभियान, सभी 70 वार्डों में लगेगा शिविर

Share

बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 13 अक्टूबर को ‘आयुष्मान कार्ड महाअभियान’ चलाया जा रहा है। इस एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डों में स्थित शासकीय राशन दुकानों (पीडीएस केंद्रों) पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे उन्हें 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क उपचार सुविधा का लाभ मिल सके। कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना आवश्यक होगा।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस महाअभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, शिविरों में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘वय वंदना कार्ड’ भी बनाए जाएंगे। जिन वरिष्ठ नागरिकों के आधार कार्ड में न्यूनतम आयु 70 वर्ष दर्ज है, वे इस योजना के पात्र होंगे। पहले से आयुष्मान कार्ड प्राप्त वरिष्ठ नागरिकों को 70 वर्ष पूर्ण होने पर केवाईसी अपडेट कराना आवश्यक होगा, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ मिल सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button