अयोध्या : राम मंदिर के कल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां पूरी
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए समूची अयोध्या भक्ति भावना से परिपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल अयोध्या पहुंचने से पहले तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।
दीनों पर दया करने वाले प्रभु राम के अनुग्रह की आकांक्षा में देश और दुनिया के हजारों की तादाद में रामभक्त प्रभु राम की नगरी में मौजूद है। मंदिरों में कीर्तन भजन रामायण और रामचरितमानस का पाठ लगातार हो रहा है, अयोध्या की सीमाएं सील हैं। आसमान में ड्रोन से पहरा है अयोध्या की गलियों चौराहों पर हजारों की तादाद में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं और सरयू में जल पुलिस तैनात है। आज प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व हो रहे अनुष्ठानों का अंतिम दिन है और आज रामलला को विभिन्न पवित्र नदियों और जलाशयों के जल से स्नान कराया जाएगा।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा लखनऊ से अयोध्या जाने वाले हर रूट पर चौकसी रखी जा रही है। 23 जनवरी तक इन रूटों पर कोई भारी वाहन नहीं जा सकेगा। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लखनऊ आने वाले अतिथियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने अमौसी एयरपोर्ट और चारबाग रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ आने वाले अतिथियों को कोई असुविधा ना होने पाए। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिथियों के लिए हेल्प डेस्क और वेटिंग एरिया लाउंज भी बनाया गया है।