National

अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम मंदिर में बनाई जा रही रामनवमी

Share

अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी बनाई जा रही है. इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की गई. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमे रामलला का दिव्य अभिषेक किया जा रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “श्री राम नवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया.”

बता दें कि रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. राम नवमी की तैयारियों पर अयोध्या रेंज के IG प्रवीण कुमार ने बताया, “हमने सभी जगहों पर तैनाती की है… जगह-जगह CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं, ड्रोन के जरिए भी हम निगरानी रख रहे हैं… राम मंदिर में राम लला की स्थापना के बाद यह पहली रामनवमी है, लोगों में बहुत उत्साह है.”

देशभर में रामनवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में भक्त पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button