ChhattisgarhRegion
एक्सीस जूस ने किया नाले के ऊपर अतिक्रमण, निगम ने तोड़ा, 23 विज्ञापन बोर्ड भी जप्त

रायपुर। कार्यपालन अभियंता ईश्वर लाल टावरे के नेतृत्व और उप अभियंता सुश्री रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में जोन क्रमांक 7 के तहत समता कॉलोनी मुख्य मार्ग में नाली के ऊपर एक्सीस जूस द्वारा किये गए अतिक्रमण को तोड़ा गया। समता काम्प्लेक्स के सामने पार्किंग के स्थान में लगे एडवर टाइर्जिंग बोर्ड को हटाया गया इस दौरान 23 विज्ञापन बोर्ड जप्त किये गए। समता कॉलोनी मुख्य मार्ग में गुप्ता के निर्माण में पार्किंग स्थल पर अनुमति विपरीत सीढ़ी निर्माण को हटाया गया।
