ChhattisgarhCrimeRegion

ऑटो पार्ट्स की दुकान के आड़ में कर रहा था सट्टा संचालित, गिरफ्तार

Share


रायपुर। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने अभनपुर थाना क्षेत्र के राजिम रोड स्थित मां शारदा ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक द्वारा अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 2260 रुपये नगद व सट्टा-पट्टी तथा डाट पेन को जप्त किया।
रेड कार्यवाही के दौरान दुकान में उपस्थित आरोपी कैलाश गुप्ता पिता धनीराम गुप्ता उम्र 50 वर्ष द्वारा पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करना पाया गया। टीम के सदस्यों ने आरोपी से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम कैलाश गुप्ता होने के साथ ही स्वयं को दुकान का संचालक होना भी बताया। जिस पर सटोरिया कैलाश गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 2260 रूपये, सट्टा-पट्टी तथा डाट पेन जप्त को जप्त कर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 126/25 धारा 4(क) जुआ अधिनियम एवं 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button