ChhattisgarhCrimeRegion

ऑटो चालक पर चाकू से हमला, तीन गिरफ्तार

Share


रायपुर। ऑटो चालक धीरज सिंह राजपूत पर किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते तीन युवकों ने उस पर रिंग रोड नंबर 2 में स्थित सुलभ के पास चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में उसे एम्स में भती किया गया है जहां उसकी हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तीनों आरोपियो का गिरफ्तार कर लिया है।
प्रार्थी के भाई नीरज सिंह राजपूत ने आमानाका में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया कि धीरज सिंह राजपूत सवारी आटो चलाता है और 30 दिसंबर को रिंग रोड नं 02 में काका ढाबा के आगे सुलभ के पास टाटीबंध में कोई अज्ञात व्यक्ति ने उस पर चाकू से प्राणघातक हमला कर यिा है जिसे सीने में चोंट लगी और एम्स में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 456/24 धारा 109 बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज उसकी खोजबीन शुरु की गई। पुलिस ने घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों का अवलोकन किया गया जिस पर आरोपी सिविल लाईन निवासी दिनेश सोनी जो पूर्व में भी थाना आमानाका से धारा 327 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर पर उसे गिरफ्तार किया गया और कड़ाई से पूूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य 02 साथी योगेश यादव एवं के जसवंत राव के साथ मिलकर चाकू से धीरज सिंह राजपूत पर वार करना स्वीकार किया। पुलि संलिप्त योगेश यादव एवं के जसवंत राव को भी पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा आहत के साथ किसी बात को लेकर तत्काल में हुये विवाद के कारण उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया है। घटना में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने जप्त कर लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button