कोर्ट स्टे के बीच सतना में मीट दुकान सील का प्रयास विफल, प्रशासन पर बढ़ा दबाव

मध्य प्रदेश के सतना जिले के नजीराबाद इलाके में बिना लाइसेंस के संचालित हो रही एक स्लाटर हाउस (मीट दुकान) को सील करने प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम राहुल सिलड़िया और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी नगर निगम अमले के साथ दुकान पर गए, लेकिन कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक यूनिस कुरैसी ने गंभीर आरोप लगाए, जिससे एसडीएम भड़क उठे और सख्त लहजे में चेतावनी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जाता है कि दुकान के पक्ष में न्यायालय से स्टे (स्थगन आदेश) प्राप्त है, इसलिए प्रशासन सील करने में असमर्थ रहा और बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गया। इसके पीछे दुकानदार यूनिस और हाजी मुन्ना के बीच मीट मार्केट को लेकर चल रहे प्रतिस्पर्धा और आरोप-प्रत्यारोप की वजह मानी जा रही है। यूनिस का दावा है कि हाजी मुन्ना पाकिस्तान से आए पैसों का इस्तेमाल अधिकारियों को देकर उसके ऊपर दबाव डालता है। अब प्रशासन को कोर्ट स्टे के संबंध में उचित जवाब और आगे की कार्रवाई करनी होगी।







