ChhattisgarhCrime

आवास न मिलने पर कलेक्टोरेट के सामने नेआत्मदाह की कोशिश

Share

धमतरी। धमतरी में एक युवक ने आवास नहीं मिलने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। कलेक्ट्रेट के सामने सुरक्षा कर्मियों ने युवक को धर दबोचा और उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। ग्राम डोमा निवासी पीड़ित करण सोनकर जिला प्रशासन को 6 से 7 बार आवास के लिए आवेदन कर चुका है। लेकिन आवेदन पर कोई कार्रवाई ना होने से परेशान युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया ।
पीड़ित ने बताया कि वह आवास नहीं मिलने के कारण काफी परेशान हो चुका है। गांव की सरपंच गुंजा साहू के व्यवहार से भी वह परेशान है। आवास के लिए दिए हुए आवेदन में पीड़ित युवक का नाम भी काट दिया गया है। वह आत्मदाह का मन बनाकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button