ChhattisgarhCrime
फर्नीचर और सामान बेचने के नाम पर ठगी की कोशिश

कोरबा। रिपोर्टर मनोज यादव को किसी ने कॉल कर बताया कि वो आईपीएस उदय किरण का रिश्तेदार है। उसने अपने को सीआरपीएफ का कमांडो बताया।उसका ट्रांसफर अन्यत्र हो गया है वो अपना फर्नीचर और अन्य सामान बेचना चाहता है। व्हाट्सएप पर फोटो और रेट भेजने की बात कही। ज्यादा सवाल-जवाब करने पर है वः सतर्क हो गया और फोन-मैसेज करना बंद कर दिया। इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने जांच की बात कही है। पुलिस ने ऐसे कॉल से लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। ठग ने दो दिन पहले फेसबुक पर मैसेज किया था। उसने नाम, पता और हालचाल पूछा । दो दिन बाद मोबाइल नंबर 8302776817 से फोन आया। बाद में इस नंबर पर कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला।
