आरटीओ चेक पोस्ट में हमला: 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

बलरामपुर। धनवार आरटीओ चेक पोस्ट में शनिवार शाम को एक बड़ी घटना घटी, जब कुछ अज्ञात लोग अचानक वहां पहुंचे और आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सिद्धार्थ पटेल और उनके निजी चालक पर हमला कर दिया। हमलावरों ने गाली-गलौज के साथ मारपीट की और चेक पोस्ट में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की। इस हमले में सब-इंस्पेक्टर को चोटें आई हैं और उन्हें लोहे के कड़े से वार किया गया। सूचना मिलने पर बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद आरटीओ विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
