एएसआई पर हमला, पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

शहडोल जिले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे कानून के खौफ और सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला देवलौंद थाना क्षेत्र का है, जहां बाणसागर बाजार में स्थित एक ज्वेलरी शॉप को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। मौके पर पहुंचे सहायक उप निरीक्षक (ASI) महेश झा मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे, तभी वहां मौजूद सुनील सोनी ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें हल्की चोट आई। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और सुनील सोनी को हिरासत में लिया गया है। वहीं, आरोपी के परिवार ने एएसआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने पूरी घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करने की बात कही है। यह घटना हाल ही में शहडोल में पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई लगातार घटनाओं जैसे कि बस स्टैंड पर कुचले जाने, सुसाइड और हुज्जतबाजी के मामले की कड़ी है, जो दर्शाती है कि कानून की रक्षा करने वालों की सुरक्षा अब खतरे में है।







