ChhattisgarhRegion

आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितीरगांव का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

Share


जगदलपुर। शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितीरगांव का वार्षिक परीक्षा परिणाम प्राचार्य वंदना भदाैरिया ने समस्त छात्रों तथा शिक्षकों की उपस्थिति में शुक्रवार काे घोषित किया। जिसमें कक्षा नवमी का परीक्षा परिणाम 79 प्रतिशत तथा 11वीं का परीक्षा परिणाम 94.4 प्रतिशत रहा ।
स्थानीय परीक्षा प्रभारी बेबी रानी महापात्र एवं निशा गौतम ने बताया कि कक्षा नवमी में कुल 100 छात्र-छात्राओं में से 79 उत्तीर्ण हुए, जिसमें 24 प्रथम श्रेणी, 41 द्वितीय श्रेणी, 14 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे, वहीं 4 छात्रों को पूरक दिया गया है । कक्षा नवमी की संपूर्ण कक्षा में 81.6 प्रतिशत अंकाें के साथ कुमारी दीपिका ठाकुर प्रथम स्थान पर रही, 79.5 प्रतिशत अंकाें के साथ कुमारी दिव्या कश्यप द्वितीय स्थान पर तथा 78 प्रतिशत अंकाें के साथ कुमारी पूनम पटेल तृतीय स्थान पर रही । इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं में कुल दर्ज 64 छात्र-छात्राओं में से 51 उत्तीर्ण हुए । जिसमें कला संकाय में प्रथम श्रेणी 8, द्वितीय श्रेणी 5 तथा तृतीय श्रेणी 1 छात्र रहे । वाणिज्य संकाय में प्रथम श्रेणी में 3, द्वितीय श्रेणी में 4 एवं कृषि संकाय में प्रथम श्रेणी में 1, द्वितीय श्रेणी में 2, तृतीय श्रेणी में 2 तथा विज्ञान संकाय में प्रथम श्रेणी में 9 ,द्वितीय श्रेणी में 6 छात्र-छात्र रहे। कुल 3 छात्रों का परिणाम पूरक रहा है। कक्षा ग्यारहवीं की पूरी कक्षा में 87 प्रतिशत अंकाें के साथ कुमारी परमेश्वरी प्रथम, 83.1 प्रतिशत अंकाे के साथ कुमारी सोनिया यादव द्वितीय तथा 76 प्रतिशत अंकाें के साथ तिनुश्वर यादव तृतीय स्थान पर रहे । परीक्षा परिणाम घोषित करने के पश्चात प्राचार्य वंदना भदोरिया ने समस्त छात्र-छात्रा को शुभकामनाएं दी तथा पूरक आए छात्रों को गर्मी की छुट्टी में मन लगाकर पढ़ने को कहा ताकि वह पूरक परीक्षा उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में जाएं । इस दाैरान शाला के वरिष्ठ व्याख्याता सावित्री कश्यप, पुष्पलता मसीह, गजेंद्र श्रीवास्तव, निशा भदोरिया, अपर्णा राजपूत, रितु सिंह, नीलम झा, सरिता कश्यप ,चंद्रिका राज, पद्मावती तिवारी, रूपा यादव, नमिता खरांशु, सुरभि वाजपेई, डिकेश साहू व अभिषेक सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button