Chhattisgarh
दुर्ग में एटीएम लूट14 लाख रुपये लेकर फरार आरोपी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। कुम्हारी के कपसदा में एटीएम में पैसे जमा करने जा रहे एजेंसी के दो कर्मियों से 14 लाख 60 हजार रुपये की लूट हुई। देर रात एजेंसी के कर्मचारी कैश लेकर एटीएम में जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवकों से उनकी मुलाकात हुई। जैसे ही उन्होंने उन्हें उठाने के लिए गाड़ी से उतरा, बदमाशों ने मौका पाकर कैश बैग से रुपए निकाल लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की, साथ ही इलाके में लगे CCTV फुटेज की जांच भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।






