कार की टक्कर से सहायक शिक्षक की मौत, दो बच्चे घायल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पेंड्रा थाना क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसे में सहायक शिक्षक जयराम कौशिक की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में उनकी दिव्यांग बेटी सुषमा और बेटा रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना रविवार रात की है जब जयराम कौशिक अपने दोनों बच्चों के साथ बाइक पर पेंड्रा से घर भाड़ी गांव लौट रहे थे। खुज्जी नदी के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि जयराम कौशिक का एक पैर धड़ से अलग हो गया। दोनों बच्चों के पैरों में भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंचाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद जयराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
शिक्षक की मौत की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर उचित इलाज नहीं मिलने और डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण शिक्षक की जान गई। पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने के दौरान भी परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।







