सुरक्षा में चूक पर सहायक जेल अधीक्षक निलंबित

रायपुर। सेंट्रल जेल में सुरक्षा में लापरवाही सामने आने के बाद सहायक जेल अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जेल से कैदियों का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद की गई, जिसमें कैदी जिम करते और सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए थे।
वायरल वीडियो में एनडीपीएस एक्ट के आरोपी मोहम्मद रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ जेल की बैरक के भीतर जिम करते हुए और अपने साथियों के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहा है।
रशीद अली का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है और उसके खिलाफ 2014 से अब तक हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट, धमकी और नशा तस्करी जैसे 10 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।
जेल कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका है और मामले की जांच जारी है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जेल प्रशासन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सीधे-सीधे सुरक्षा तंत्र की नाकामी है।
