युवाओं को अंडमान भ्रमण कराने विधानसभा अध्यक्ष का पर्यटन मंत्री को पत्र

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने महाराष्ट्र मंडल के ज्ञापन छत्तीसगढ़ शासन युवाओं को पोर्टब्लेयर अंडमान का भ्रमण कराए के संदर्भ में पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल को पत्र भेजा है। महाराष्ट्र मंडल के ज्ञापन को संलग्न करते हुए स्पीकर डॉ. रमन ने अपने पत्र में कहा कि भावी पीढ़ी को देश के वीर सपूतों और उनके बलिदान से अवगत कराने के लिए कुछ युवाओं को पोर्टब्लेयर अंडमान स्थित सेल्यूलर जेल में भ्रमण कराने का प्रस्ताव किया है। डॉ. रमन ने इस प्रस्ताव का परीक्षण कराकर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने को कहा है।
महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन गोविंद दंडवते, संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्रभारी परितोष डोनगांवकर व सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी ने शनिवार देर शाम अपने प्रतिनिधियों के साथ विधानसभाध्यक्ष डॉ. रमन को कैलेंडर सौंपा। साथ ही उन्हें ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के सौ युवाओं को पोर्टब्लेयर अंडमान का भ्रमण कराकर उन्हें स्वातंत्र्य वीर सावरकर सहित अनेक क्रांतिकारियों के बलिदान के बारे में जानकारी देने के आग्रह कर स्मरण कराया।
इस संदर्भ में पहले भी महाराष्ट्र मंडल ने डॉ. रमन को इस आशय का ज्ञापन सौंपा था। महाराष्ट्र मंडल के ज्ञापन के संदर्भ में पर्यटन मंत्री को पत्र प्रेषित करने को लेकर मंडल अध्यक्ष अजय काले ने स्पीकर डॉ. रमन का आभार व्यक्त किया है।







