एएसआई ने स्वयं को गोली मारकर कर ली आत्महत्या

सुकमा। सीआरपीएफ की 159वीं बटालियन में तैनात एएसआई ने गुरूवार को अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि जवान दो दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था। खुदकुशी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि जवान छुट्टी से कैंप लौटने के बाद से ही परेशान था। हालांकि उसकी परेशानी और आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृत जवान बिहार का रहने वाला था। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह चिकपाल स्थित सीआरपीएफ की 159वीं बटालियन के मुख्यालय में एएसआई मोहन शर्मा ने मेस में नाश्ता करने के दौरान साथी जवान की सर्विस राइफल ली और खुद को गोली मार ली। पेट में गोली लगने के कारण जवान गंभीर रूप से घायल होकर फर्श पर गिर पड़ा। इसके बाद मौके पर मौजूद जवानों ने उसे कैंप के अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार बाद उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज
