ChhattisgarhCrime

आश्रम से छुट्टी पर गई छात्रा के साथ दुष्कर्म, FIR

Share

नारायणपुर। आश्रम की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ओरछा स्थित आश्रम की छात्रा के साथ युवक ने दुष्कर्म किया है। इस घटना का खुलासा छात्रा के गर्मियों की छुट्टी से लौटने के बाद हुई । जून के अंतिम सप्ताह में अपने आश्रम लौटी। आश्रम प्रबंधन ने छात्रा के असामान्य व्यवहार को देखकर उससे पूछताछ की। इसके बाद डॉक्टर ने जाँच की । तब उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई।m
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए, आश्रम प्रबंधन ने तुरंत संबंधित कार्यालय को सूचित किया। इसके बाद जांच समिति का गठन किया गया। छात्रा ने बताया कि उसके गृहग्राम में एक परिचित युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता और उसके परिजनों की सहमति पर पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button