Chhattisgarh
अशोका हॉस्पिटल पर मेडिकल वेस्ट फेंकने का आरोप, 50 हजार का जुर्माना

रायपुर के पंडरी क्षेत्र स्थित अशोका हॉस्पिटल पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई अस्पताल द्वारा मेडिकल वेस्ट और दूषित जल को खुले में छोड़ने के आरोप में की गई। नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीति पाणिग्रही ने बताया कि आयुक्त के आदेश और जनशिकायत के आधार पर अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि हॉस्पिटल परिसर के सामने वेस्ट पाइपलाइन टूटी हुई है और उससे दूषित जल का रिसाव हो रहा है। संक्रमण फैलने की गंभीर आशंका को देखते हुए यह जुर्माना लगाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
