ChhattisgarhCrime

बच्ची के पैदा होते ही मंदिर में छोड़कर चली गयी माँ

Share

कबीरधाम। यह कैसी माँ है, जिसने नौ महीने तक बच्ची को अपनी कोख में तो रखा लेकिन नौ महीने बाद बच्ची के जन्म लेते ही दो दिन बाद मंदिर में मासूम को लावारिस छोड़ गई। जैसे ही राहगीरों ने बच्ची को देखा, उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सुचना मिलते ही पुलिस कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बच्ची को डॉक्टर और नर्सों के सुरक्षित हाथों में पहुंचाया।
घटना कबीरधाम जिले के चिल्फी घाट की है, जहां स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को महज दो दिन की नवजात बच्ची लावारिस मिली है। अंधेरी रात में मासूम को कोई मंदिर में छोड़कर चला गया था। लोगों की सूचना पर मौके पर चिल्फी थाना पुलिस की टीम पहुँची।
आरक्षक गंगा धुर्वे ने बिना देरी किए नवजात को कवर्धा जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची की हालत स्थिर है, और वह सुरक्षित है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संभावित गवाहों के आधार पर तेज कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button