राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरने पर अरुण साव का रिएक्शन, कहा-वहां भी हार निश्चित
रायपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। रायबरेली और अमेठी से नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी ने इन दोनों महत्वपूर्ण सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा पर भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस पार्टी ने तीन मई को दोनों जिलों से अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमें यह साफ हो गया है कि अमेठी से राहुल गांधी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले तो कमेटी ही राहुल गांधी के पारंपरिक सीट रहा करती थी लेकिन 2019 में स्मृति ईरानी के खिलाफ हारने के बाद राहुल गांधी इस सीट को छोड़ चुके हैं।
वहीं राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी की राजनीति रही है, यह परिवार से बाहर सोच नहीं सकती है. जनता को धोखा दिया है, इसलिए दोबारा अमेठी जाने की हिम्मत नहीं है.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अमेठी से भागे राहुल गांधी वायनाड गए, वहां की जनता ने भी भगाया, अब रायबरेली गए हैं, वहां की भी जनता तैयार बैठी है, उन्हें विदा करने के लिए. कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा को न्याय नहीं मिलने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की इतनी बड़ी नेता न्याय के लिए तरस रही है. कांग्रेस भवन में बेटी सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस न्याय का दिखावा कर रही है. कांग्रेस में एक ही बेटी है, वहां सिर्फ़ उनके लिए ही सोचा जाता है. राधिका खेड़ा को न्याय नहीं मिलेगा.