Chhattisgarh
कांग्रेस के 5 साल के शासन के दौरान छत्तीसगढ़ भयभीत था: अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कांग्रेस के 5 साल के शासन के दौरान छत्तीसगढ़ भयभीत था। उन्होंने कहा कि नशे और नक्सलवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जा रहा है। भोपाल रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में अरुण साव ने बताया कि वे चार राज्यों के शहरी आवास मंत्रियों की बैठक में भाग लेने जा रहे हैं, जिसमें केंद्र की परिवर्तित योजनाओं की समीक्षा होगी। उन्होंने नया रायपुर को तहसील बनाने के प्रस्ताव और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में छत्तीसगढ़ की भागीदारी पर भी अपने विचार साझा किए, यह स्पष्ट करते हुए कि पार्टी में चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार ही होगा।







